विकास खंड जुब्बल की पंचायतों को आपदा प्रबंधन उपकरण वितरित

SHIMLA..पंचायतों को आपदा की दृष्टि से सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र योजना के अंतर्गत विकास खंड जुब्बल की सभी पंचायतों को आवश्यक आपदा प्रबंधन उपकरण शनिवार को वितरित किए गए।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को सुदृढ़ करना है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा यह सामग्री खंड विकास कार्यालय, जुब्बल में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत को सेफ्टी हेलमेट, लाइफ जैकेट, रस्सी, सर्च लाइट, ताला एवं चाबी सहित ट्रंक, सीटी, फोल्डिंग स्ट्रेचर, तिरपाल, व्यक्तियों के लिए टेंट, गैंती, कुल्हाड़ी, फावड़ा, हथौड़ा, सीढ़ी, प्राथमिक उपचार किट तथा मेगाफोन उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर ब्लॉक की 25 पंचायतों के प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन उपकरणों की किट प्रदान की गई तथा उन्हें इन उपकरणों के उपयोग संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई।

जिला दण्डाधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि पंचायतें आपदा प्रबंधन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं और उन्हें आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये उपकरण प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं एवं अन्य आपात स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगे।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे वितरित सामग्री का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता पड़ने पर इसका जिम्मेदारीपूर्ण एवं प्रभावी उपयोग करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जुब्बल करण सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *