
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की शिमला में 3 दिन के हिम MSME फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार छोटे उद्योगों के लिए इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचली शॉल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. इस कार्यक्रम के दौरान 4023 हाथ से बुनी हुई पहाड़ी शॉल प्रदर्शनी के लिए लगाई गई है. मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को बधाई देते हुए कहा कि उद्योग ने विभाग प्रदेश में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित किया, जिसके कारण आज ये रिकॉर्ड बन पाया है. उन्होंने कहा के ये शॉल छोटे उद्योगों और स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई है. हिमाचल की टोपी और शॉल आज दुनिया भर में मशहूर हो रही है. प्रदेश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.