कुपवी ब्लॉक की सभी पंचायतों को वितरित किए आपदा प्रबंधन उपकर

रोहड़ू/शिमला। जिला दण्डाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला अनुपम कश्यप के दिशा निर्देश अनुसार जिला की सभी पंचायतों को आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज जिला आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा कुपवी ब्लॉक की सभी 15 पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा उपकरण किट वितरित की गई।

ये उपकरण पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य पंचायतों को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत को सेफ्टी हेलमेट, लाइफ जैकेट, रस्सी, सर्च लाइट, ताला एवं चाबी, ट्रंक, सीटी, फोल्डिंग स्ट्रेचर, तिरपाल, व्यक्तियों के लिए टेंट, गैंती, कुल्हाड़ी, फावड़ा, हथौड़ा, सीढ़ी, प्राथमिक उपचार किट तथा मेगाफोन उपलब्ध करवाए गए।

इस अवसर पर कुपवी ब्लॉक की सभी 15 पंचायतों के प्रतिनिधियों को उपकरण के उपयोग संबंधी आवश्यक
जानकारी भी दी गई।

जिला दण्डाधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि पंचायतें आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण इकाइयाँ हैं, इसलिए उनका आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये उपकरण प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं तथा अन्य आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मददगार सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला के प्रलेखन समन्वयक गौरव मेहता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *