शिमला। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला की नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। चुनाव में ईशा ठाकुर को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुना गया।
चुनाव के दौरान अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। हिमानी कबीर को उप प्रधान, सुषमा शर्मा को महासचिव तथा कल्पना को संयुक्त सचिव चुना गया। वहीं तमन्ना चौहान को प्रेस सचिव और शारदा जस्ता को सलाहकार नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त नीलम गुप्ता, रजनी और पूनम को कोषाध्यक्ष तथा नीरज शर्मा को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित प्रधान ईशा ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नर्सिंग स्टाफ की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने अस्पताल एवं मरीजों के हित में टीम भावना के साथ कार्य करने का संकल्प भी दोहराया।

चुनाव संपन्न होने के बाद अस्पताल परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी गईं और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।