
तत्तापानी। लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तत्तापानी में जिला स्तरीय मेले को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव और धार्मिक आस्था का माहौल बन गया है। धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े इस दो दिवसीय आयोजन में आज सायंकाल और कल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आज सायंकाल सतलुज नदी की भव्य आरती का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के बड़े पैमाने पर शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, 14 जनवरी को प्रातः कन्या पूजन और तुलादान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत तत्तापानी के उप-प्रधान वीरेंद्र कपिल ने बताया कि मेले को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएगी। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची 13 जनवरी को तत्तापानी आएंगे और सायं 6 बजे जिला स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 14 जनवरी को तत्तापानी पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1.30 बजे जिला स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
तुलादान के लिए तत्तापानी में उमड़ता है आस्था का सैलाब
मकर संक्रांति के अवसर पर तत्तापानी में तुलादान और पवित्र स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही गर्म जल कुंडों में स्नान कर तुलादान करेंगे। इस अवसर पर खिचड़ी, चावल, माश और उड़द सहित विभिन्न दालें और ऊनी वस्त्र दान किए जाएंगे।
मकर संक्रांति से एक दिन पहले से ही तत्तापानी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगती है। यह दो दिवसीय उत्सव न केवल धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाता है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी उजागर करता है।