सुंदरनगर में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायल

मंडी, 12 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसून की व्यापक वर्षा के बीच सड़कों में सफर करना खतरनाक हो गया है। भूस्खलन व सड़कें धंसने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इस कड़ी में
शनिवार सुबह मंडी जिला के सुंदरनगर से राजधानी शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से लुढ़क गईं।

सड़क से लुढ़कने के बाद बस 50 फीट नीचे मिट्टी में फंस गईं। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं पलटी, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

हादसे के समय बस में चालक-परिचालक सहित 13 सवारियां सवार थीं जिन्हे मामूली चोटें आई हैं। इनमें पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि बस लुढ़कने से उसमें सवार सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि राज्य में बीती रात से हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है। राज्य में भूस्खलन से 300 से अधिक सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *