शिमला, 16 अगस्त। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भूस्खलन की घटनाओं से हुई तबाही के बीच राहत व बचाव कार्य में जुटे लोगों की सेवा के लिए संत निरंकारी मिशन के सेवादार आगे आये हैं।
संत निरंकारी मिशन की शिमला ब्रांच के सेवादल सदस्यों द्वारा शिमला शहर में बरसात के कारण आई आपदा की इस मुश्किल घडी में समरहिल क्षेत्र में शिव मंदिर में जहाँ अनुमान के अनुसार 20 से 25 लोगो के दबे होने की आशंका जताई गई है।
इस दौरान निरंकारी मिशन द्वारा प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया तथा बचाव कार्य में कार्यरत एनडीआरएफ और पैर मिलिट्री फोर्सेज के जवानों और अन्य पुलिस बल तथा बचाव दल के सदस्यों के लिए चाय नाश्ते के रूप में बीते दो दिन स्व लगातार सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।
निरंकारी मिशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार शिमला शहर के ही कृष्णानगर क्षेत्र में स्लाटर हाउस व दो रिहाशी मकानों के ढहने के कारण आई आपदा में भी ब्रांच के सेवादल सदस्यों द्वारा भी प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए एनडीआरएफ और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों और अन्य पुलिस बल तथा बचाव दल के सदस्यों के लिए चाय व रात्रि भोज, प्रातः चाय नाश्ते तथा दिन की चाय व भोजन के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की जा रही है।