हिमाचल की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार : माकपा

शिमला, 21 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसूनी आपदा को लेकर माकपा राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार के समर्थन में आ गई है। भूस्खलन व बाढ़ ने सूबे में कहर बरपाया है। प्रदेश में आई त्रासदी को लेकर माकपा भी सरकार से सुर मिलाते हुए इस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई है। इसी के चलते पूर्व विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा की अगुवाई में माकपा के कार्यकर्ता सोमवार को राजभवन में राज्यपाल से मिले और आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की मदद को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

राकेश सिंघा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र को हिमाचल प्रदेश की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। जो केंद्र नही कर रहा है, उल्टा गलत आंकड़े देकर भाजपा राजनीति करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जो पैसा अभी तक केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिला है, वह प्रदेश का हिस्सा बनता था, उसी को पिछले बकाया के रूप में या एडवांस दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र को हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान के लिए दस हज़ार करोड़ की राशि जारी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *