हिमाचल में भूस्खलन से तबाही जारी, 54 घर धराशायी

शिमला, 25 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने के बावजूद भूस्खलन से तबाही का दौर जारी है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन भूस्खलन की घटनाओं में कमी नहीं आई।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 54 कच्चे-पक्के घर धराशायी हुए। इसके अलावा 203 घर दरार आने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। इसी तरह 85 पशुशालाएं भी ध्वस्त हुईं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 35 घर गिरे हैं। कांगड़ा में नौ, शिमला व सोलन में तीन-तीन, उना व हमीरपुर में दो-दो घर धराशायी हुए।
रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन से राज्य में चार नेशनल हाईवे सहित 729 सड़कें बाधित रहीं। लोकनिर्माण विभाग के मंडी जोन में सबसे ज्यादा 282 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा शिमला जोन में 229, हमीरपुर जोन में 125 और कांगड़ा जोन में 89 सड़कों पर आवागमन ठप रहा। वहीं नेशनल हाईवे की बात करें तो एनएच के शिमला जोन में एनएच-305, एनएच 705, एनएच-21ए और शाहपुर जोन में एनएच-03 अवरूद्व हुआ।

भूस्खलन से बेहाल शिमला में कई दिनों बाद खुला मौसम, खिली धूप

भूस्खलन से बेहाल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कई दिनों बाद शुक्रवार को चमकदार धूप निकलने से लोगों को बारिश के कहर से राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिन शिमला में हुई भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। शुक्रवार को मौसम में काफी हद तक सुधार आ गया। सुबह हल्के बादलों के बीच सूरज निकल आया और दोपहर तक चमकदार धूप खिली रही। मौसम खुलने और सुहानी धूप निकलने के बाद शहर की सड़कों पर चहल-पहल दिखी।

बारिश व भूस्खलन के कारण पिछले दिनों तक घरों में कैद रहने के बाद लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले। शहर के बाजारों में भी रौनक रही।
31 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले छह दिन यानी 31 अगस्त तक राज्य भर में मौसम के खराब रहने का अंदेशा जताया है। अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानोंग पर गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 27 से 31 अगस्तक तक कहीं भी भारी वर्षा को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बीते 24 घंटों में यहां-यहां हुई बारिश
बीते 24 घण्टों में शिमला सहित राज्य के अन्य भागों में बारिश में कमी आई है। इस अवधि में बिलासपुर जिला के काहू में सबसे ज्यादा 90 मिमी वर्षा हुई है। इसेक अलावा हमीरपुर जिला के नादौन में 60 मिमी, कसौली में 50 मिमी, गुलेर व पालमपुर में 40-40, जोगेंद्रनगर, देहरा गोपीपुर, हमीरपुर में 30-30 मिमी वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *