नाहन, 29 अगस्त। सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य लोग घायल हुए हैं। यह लोग अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए रिश्तेदारी में जा रहे थे।बताया गया कि शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र के गांव पुजारली गांव का एक परिवार कार से अपनी रिश्तेदारी में किसी की मौत के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। हरिपुरधार रोनाहट सड़क पर जुनेली के समीप उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और से पांचों को निकाला, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। रोनाहट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।