अपने मूल एजेंडे और परिणामों के मामले में सबसे सफल रहा जी-20 शिखर सम्मेलन : डॉक्टर सिकंदर

शिमला, 12 सितम्बर। राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन अपने मूल एजेंडा और परिणामों के मामले में इतिहास का सबसे महत्वाकांक्षी व सफल सम्मेलन साबित हुआ है। इसमें कुल 112 परिणाम दस्तावेज व अध्यक्षीय दस्तावेज तैयार किए गए। पिछले सम्मेलन से तुलना करें, तो यह दोगुने से भी ज्यादा है। इसी वजह से इसे अब तक का सबसे सफल सम्मेलन माना जा रहा है। 

डॉक्टर सिकंदर मंगलवार को शिमला स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला शिमला की नवनियुक्त कार्यकारणी की परिचय बैठक को संबोधित बकर रहे थे। 

बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में 73 परिणाम दस्तावेज यानी आउटकम डॉक्यूमेंट्स हैं, जो सदस्य देशों के मंत्रियों की ओर से बीते महीनों में देश के विभिन्न शहरों में हई बैठकों में बनी सहमति पर तैयार हुए हैं। इन्हें लाइन ऑफ एफर्ट दस्तावेज भी कहते हैं। वहीं, 39 संलग्न दस्तावेज हैं, जिन्हें कार्य समूह के दस्तावेजों से अलग अध्यक्षीय दस्तावेज कहा जाता है। 

उन्होंने कहा कि चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जवाब में भारत को जी-20 में बड़ी कामयाबी मिली है। भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच संपर्क गलियारे को जल्द लॉन्च किया जाएगा। 

उन्होंने कहा की स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए सम्मेलन में भारत ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के आगाज की घोषणा की। साथ ही, वैश्विक स्तर पर पेट्रोल के साथ एथनॉल मिश्रण को बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की अपील के साथ सदस्य देशों से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया। 

उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बाद परस्पर विश्वास में आई कमी को यूक्रेन युद्ध ने और गहरा कर दिया है। इस कमी को पूरा कर हमें फिर से एक-दूसरे पर भरोसा कायम करना होगा। वैश्विक भलाई के लिए यह वक्त हम सबके लिए एकसाथ चलने का है। 

अगर वास्तव में देखा जाए तो भारत विश्व गुरु की भूमिका में काम कर रहा है।

….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *