शिमला, 16 सितम्बर। राजधानी शिमला से सटे सुन्नी में सतलुज नदी में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान संदीप कपूर निवासी मशोबरा के तौर पर हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक युवक पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में था। ऐसे में उसके आत्महत्या करने की आशंका है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल पुलिस थाना सुन्नी को शुक्रवार सांय सूचना मिली थी अणु क्षेत्र के पास सतलुज नदी में शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त की गई तो पता लगा कि बीते 7 सितंबर को नरेश कपूर नाम के व्यक्ति ने अपने भाई संदीप कपूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ऐसे में नरेश कपूर निवासी मशोबरा ने शव की पहचान अपने मृतक भाई संदीप कपूर (34) के तौर पर की। पुलिस को जानकारी दी गई कि मृतक अपने पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में था। शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल सुन्नी में किया गया। फिलहाल पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर रही है।