शिमला, 20 सितंबर। केंद्रिय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार सुबह शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी) में दबिश दी। सीबीआई की टीम निजी गाड़ियों में गुपचूप तरीके से शिमला पहुंची। पहले एडवांस स्टडी गई। यहां पर टैनिक कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों को चैक किया गया। कोर्ट को देखने भी टीम गई जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद यह टीम केंद्रिय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लयूडी) के कनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम ने यहां पर निर्माण कार्य से जुड़े हर दस्तावेज को खंगाला। कुछ दस्तावेज को टीम अपने साथ भी ले गई है। यह जांच करीब 4 घंटे तक चलती रही।शिकायती पत्र के आधार पर शुरू की है जांच
सूत्रों के मुताबिक टैनिस कोर्ट के निर्माण में यह गड़बड़ी हुई है। किसी अधिकारी ने यह आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए केंद्रिय जांच टीम को पत्र लिखा था। पहले केंद्रिय विजिलेंस की टीम जांच के लिए आई थी। इसके बाद अब सीबीआई की टीम यहां पर जांच के लिए आई है। बताया जा रहा है कि 50 से 55 लाख का बजट इस कोर्ट के निर्माण पर खर्च किया गया है। जबकि वास्तविक्ता में देखने पर लगता है कि यह काम काफी कम बजट में किया गया है। हालांकि जांच के बाद ही इसके तथ्यों का पता चल सकेगा। इस मामले में आने वाले दिनों में केंद्रिय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर निर्माण एजेंसी से भी पूछताछ हो सकती है।