शिमला, 05 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश की माली हालत को लेकर सतासीन कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है। उनका कहना है कि प्रदेश में सत्ता में आने के बाद एक साल होने को आया है, लेकिन आज भी कांग्रेस यह मानने को तैयार नहीं है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है और भाजपा प्रतिपक्ष में है। सरकार में स्थापित लोगों के निरंतर एक ही बयान आ रहे हैं कि भाजपा ने यह नहीं किया, वो नहीं किया, ऐसा नहीं किया, वैसा नहीं किया और केवल और केवल धन का रोना रोते रोते एक साल बीता दिया।
बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी ही सत्ता में रही, भारतीय जनता पार्टी तो 1990 के बाद सत्ता में आनी शुरू हुई। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह डूबोने का काम यदि किसी ने किया है तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार जिम्मेवार है। 2022 के आम चुनावों के दौरान अरबों रूपये की घोषणाएं, गारंटियां जब चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस के नेता दे रहे थे उस समय प्रदेश की माली हालत का इन्हे सब कुछ मालूम था, फिर भी केवल और केवल झूठ के आधार पर वोट बटोरने के लिए गारंटियां बांटी जा रही थी।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनो में अव्यवस्था ही व्यवस्था है। 1500 स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, तहसीले इत्यादि संस्थान बंद कर दिए और उनका कोई माकूल जवाब सरकार नहीं दे रही है, यह सबसे बड़ी अव्यवस्था है।एक लाख बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में सरकारी नौकरी देने की गारंटी पूरी न करके बेरोजगार युवकों की पीठ में छूरा घोंपा है और इसके विपरीत हजारों लोग जो नौकरी में लगे हुए हैं उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है, इससे बड़ी अव्यवस्था क्या होगी ? जिला परिषद कर्मी सड़क पर है, उनको झूठे वायदे किए गए।
उन्होंने कहा कि एस0एम0सी0 अध्यापक सड़क पर हैं उनको झूठे वायदे किए गए और कोरोना वारियर्स रोते बिलखते कांग्रेस की सरकार के शिकार हो गए हैं, इससे बड़ी अव्यवस्था क्या हो सकती है ?
बिंदल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेचारी होने का ढोंग रच रही है। ऐसा न होने का ढिंढोरा पीट रही है जबकि गैर कानूनी तौर पर चीफ पार्लियामेंट सैक्रेट्रीज की फौज भर्ती की है जिन्हें पूरा सरकारी अमला प्रदान करके सरकार पर खर्चे का बोझ बढ़ाया है।