धर्मशाला, 07 अक्टूबर। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में स्टेडियम खाली ही रहा। इस मैच को देखने के लिए कुछ ही दर्शक स्टेडियम पंहुचे जबकि अधिकांश स्टेडियम खाली ही रहा। जैसी की उम्मीद की जा रही थी बिल्कुल वैसे ही इस मैच को लेकर दर्शकों का रूझान काफी कम रहा। एचपीसीए ने हालांकि स्टेडियम को भरने के लिए स्कूली बच्चों को मौका दिया लेकिन करीब 22 हजार की क्षमाता वाले स्टेडियम में बमुश्किल पांच हजार के करीब भी दर्शक नही जुट पाए। अपनी टीमों की हौसलाफजाई करने के लिए हालांकि दोनों देशों से कुछेक दर्शक जरूर धर्मशाला पंहुचे थे। मैच के दौरान खासकर अफगानिस्तान की खराब बल्लेबाजी के चलते उनके प्रशंसक काफी निराश दिखे, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के दर्शकों ने जीत का जमकर जश्न मनाया। अब उम्मीद है कि 10 अक्टूबर को धर्मशाला में इंगलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे मैच में स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी रहेगी।