राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति का माध्यम है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : अनुराग ठाकुर

शिमला, 22 अक्टूबर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति का माध्यम बताया है।

कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा में ढलियारा स्थित ठाकुर डिग्री कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित अमृत कलश यात्रा में अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत कलश यात्रा केवल मिट्टी डालने वाला कार्यक्रम नहीं है बल्कि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी है। इस अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत देश के 6 लाख से ज्यादा गावों से इकट्ठी मिट्टी ब्लॉक तक पहुंचेगी जहां प्रत्येक ब्लॉक में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। ब्लॉक से यह मिट्टी नई दिल्ली जाएगी जहां इस मिट्टी से इंडिया गेट के पास अमृत उद्यान व स्मारक का निर्माण किया जाएगा जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ को मनाने हेतु शुरू किया गया आजादी का अमृत महोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया गया। पिछले दो वर्षों में पूरे देश में लाखों कार्यक्रम हुए जिनमें करोड़ों लोगों की भागीदारी हुई। उन्होंने कहा कि उन्हीं कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम हर घर तिरंगा भी था।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर जहां कांग्रेस के शासनकाल में तिरंगे का अपमान हुआ करता था वहां भी आज लाल चौक से लेकर हर गली मोहल्ले में शान से तिरंगा लहराया जाता है। यह मोदी की सरकार ही है जिसने जम्मू कश्मीर से सदा सदा के लिए धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर दिया

अनुराग ठाकुर ने हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित मेरा युवा भारत नाम के ऑटोनॉमस संगठन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का आवाहन किया है। इसके लिए हमें स्वयंसेवकों की एक टीम बनानी होगी जो प्रत्येक फील्ड में सेवा भाव और समर्पण के साथ कार्य कर सकें। इसके लिए हम माई भारत नाम का एक ऑटोनॉमस संगठन बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म से युवा डिजिटल माध्यम से जुड़ सकते हैं। इस संगठन के माध्यम से युवाओं को अलग-अलग कार्यक्रमों से जोड़ कर उनका क्षमता निर्माण किया जाएगा। स्किल में लीडरशिप स्किल्स, प्रोग्रामेटिक स्किल, लाइफ स्किल्स दिए जायेंगे। 31 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री इस प्लेटफार्म का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद देश के करोड़ों युवाओं को इस प्लेटफार्म से जोड़ने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *