शिमला, 26 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आये हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार ने उन्हें सचिव (शिक्षा और आईटी) की जिम्मेदारी दी है। मुख्य सचिव आर.डी.धीमान ने सोमवार को अभिषेक जैन की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक शिक्षा और आईटी सचिव के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे आईएएस अधिकारियों देवेश कुमार और डॉक्टर रजनीश को भार मुक्त कर दिया गया है।