शिमला, 06 नवम्बर। प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र की तरफ से प्रदेश को कोई मदद नहीं मिली है। हिमाचल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी बड़ी घोषणाएं की लेकिन धरातल पर उसका एक भी रुपया प्रदेश को नही मिला है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो प्रदेश में आकर घोषणाएं की वह सब झूठी निकली है और प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और कई भाजपा नेता केंद्र का गुणगान कर रहे हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 275 करोड़ एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) के लिए, 55 करोड़ कमांड और पंडोह रोड़ के रख रखाव, भारत सेतुबंधन योजना के तहत 100 करोड़, एनएच से मिलने वाली सड़कों की मुरम्मत के लिए 50 करोड़ देने की घोषणा के साथ सीआरएफ के पैसे को 115 करोड़ से 200 करोड़ करने का एलान किया गया था लेकिन आज तक प्रदेश को इसका एक भी रुपया नहीं मिला है।
विक्रमादित्य सिंह ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार का किस बात के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं जबकि आपदा के लिए एक भी पैसा प्रदेश को नही आया है।
कांग्रेस द्वारा दी गई गारन्टीयों पर विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने 15 लाख देने की गारन्टी दी थी जो नौ साल बाद भी नही मिला है।
उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है वह पांच साल में चरणबद्ध तरीके से सभी गारन्टीयों को पुरा करेगी। वहीं ठेकेदारों द्वारा सड़कों के काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर विक्रमदित्य सिंह ने दो टूक कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना चरण एक और दो में जिनके काम लटके पड़े हैं। ऐसे ठेकेदारों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- 3 के तहत ठेके नही दिए जायेंगे। हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चरण एक और दो में 170 सड़कों का कार्य लटका पड़ा है। वहीं नाबार्ड के तहत विधायक प्रथमिकता की 30 सड़कें है जिनका कार्य पूरा नहीं हुआ है और पीडब्ल्यूडी ऐसे ठेकेदार पर 5 फीसदी पेनल्टी लगाएगा।