शिमला, 06 नवंबर। हिमाचल सरकार ने चार आईएएस और एक एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस अधिकारियों में सचिव कार्मिक अमनदीप गर्ग को सचिव आयुष का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह सचिव गृह, सतर्कता व आईटी के सचिव अभिषेक जैन को सचिव येवा सेवाएं एवं खेल और प्रिंटिंग व स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को सचिव मानवाधिकार आयोग और सचिव लोकायुक्त का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे। श्रम आयुक्त व निदेशक मानसी सहाय ठाकुर को निदेशक टूरिज्म व सिविल एविएशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। आईएएस अमित कश्यप को टूरिज्म व सिविल एविएशन के निदेशक पद से हटा दिया है। वहीं एचएएस अधिकारी आशीष कुमार कोहली सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।