बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिमला में भाजपा का प्रदर्शन

शिमला, 09 नवम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधान सभा में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने गुरूवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा की जिला शिमला इकाई की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। प्रदर्शकारियों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। 

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव डेजी ठाकुर ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर माता बहन के बारे ऐसी भाषा में बातें की जो शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं। जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं उन इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में गंदी बातें की। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गठबंधन का एक भी नेता माता – बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है । 

डेजी ने कहा की यह लोग भला क्या कर सकते हैं ? यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है और उनकी गिरती सोच को दर्शाता है लगातार यह लोग दुनिया में देश की बेइज्जती कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा नीतीश कुमार ने इस्तेमाल की है वह क्षमा योग्य नहीं है और इसके लिए उनका इस्तीफा देना ही होगा। देश की माताएं बहने उनको माफ नहीं करेंगे। नीतीश कुमार एक पुराने नेता है जो कई बार मुख्यमंत्री और केंद्र मंत्री भी रह चुके हैं और इस प्रकार की गलती उनको शोभा नहीं देती है और इस गलती का कोई सुधार नहीं है माफी मांगने से कोई बच नहीं जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *