शिमला, 15 नवम्बर। भाईदूज के उपलक्ष्य पर बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं ने निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठाया। इस दौरान एचआरटीसी बसों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। निगम प्रबंधन की ओर से बस चालकों को महिलाओं के लिए विशेष रूप से बसें रोकने की हिदायत थी। ज्यादातर महिलाओं ने एचआरटीसी बसों में ही सफर किया। लोकल से लेकर लंबे रूट की बसों में महिलाओं की खासी तादाद देखने को मिली। दरअसल राज्य सरकार ने बीते कई वर्षों से रक्षाबंधन के साथ भाईदूज के अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सुविधा दे रखी है।
एचआरटीसी प्रबन्धन ने लंबे रूटों वाली बसों को रुकवाकर उनमें ज्यादातर महिलाओं को भेजा। कांगड़ा, धर्मशाला, हमीरपुर से शिमला की ओर जाने वाली बसों में अधिकतर सीटें महिलाओं से भरी रहीं। कुछ बसों में महिलाओं ने खड़े होकर भी सफर किया। पंजाब और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली एचआरटीसी बसों में महिलाओं को निशुल्क सुविधा मिलने से सीटें पूरी तरह भरी नजर आईं। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार महिलाएं इस सुविधा का लाभ सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक उठा सकती हैं।