हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर की हत्या से एचआरटीसी कर्मियों में आक्रोश, बाहरी राज्यों को बस सेवा बंद करने की चेतावनी

शिमला, 15 नवम्बर। हरियाणा में दीपावली की रात रोडवेज बस ड्राइवर राजवीर की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक तरफ हरियाणा में ड्राइवर राजवीर की हत्या के विरोध में रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम कर विरोध जता रहे हैं तो दूसरी तरफ हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ड्राइवर कंडक्टर यूनियन भी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर की हत्या से आक्रोशित हो गए हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने कहा है कि आज शाम तक अगर हरियाणा सरकार मृतक के परिवार को न्याय नहीं देती है तो कल से एचआरटीसी प्रदेश से बाहर बसों को नहीं भेजेगी।

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपियों की धरपकड़ न होने से हरियाणा में रोडवेज कर्मी धरना दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की लगातार मांग की जा रही है। यदि जल्द आरोपियों की धरपकड़ नही होती है तो हरियाणा एचआरटीसी की बसें हरियाणा नहीं भेजी जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने के साथ दोषियों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है किआज शाम तक अगर हरियाणा सरकार रोडवेज के ड्राइवर के परिवार को न्याय नहीं देती है तो गुरुवार से एचआरटीसी प्रदेश के बाहर बसें नहीं भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *