शिमला, 21 नवम्बर। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा को डीजी (जेल व सुधार सेवाएं) के पद पर नियुक्त किया है। वह डीजीपी संजय कुंडू के बैच के ही हैं।
ओझा नई दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से लौट चुके हैं। वह पांच साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। हाल में प्रतिनियुक्ति से लौटकर उन्होंने हिमाचल सरकार के पास अपनी ज्वाइनिंग दी थी और वह तैनाती का इंतज़ार कर रहे थे।
प्रदेश सरकार ने 1997 बैच के आईपीएस आंनद प्रताप सिंह से (जेल व सुधार सेवाएं) के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार वापिस ले लिया है। वह नई दिल्ली में हिमाचल सरकार के सुरक्षा सलाहकार हैं। ताज़ा अधिसूचना में उन्हें (एपी एंड टी) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जबकि इसका अतिरिक्त जिम्मा सम्भाल रहे आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी को भारमुक्त किया गया है।