शिमला, 24 नवम्बर। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि लुढ़कने के बाद पिकअप पेड़ों में अटक गई। पिकअप में चालक ही सवार था और हादसे में वह बाल-बाल बच गया। ये हादसा दोपहर एक बजे के करीब बालूगंज-शिमला सड़क पर क्रॉसिंग के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को खाई से निकाला गया। हादसे का शिकार हुई पिकअप घरनाहट्टी से शिमला की तरफ जा रही थी। पुलिस के मुताबिक सड़क के बीचों-बीच कुत्ता आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ा और पिकअप करीब 50 फुट गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चालक को कोई चोट नहीं आई है।