शिमला, 29 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी मौसम का मिजाज खराब रहा। राज्य की उच्च पर्वतीय श्रंखलाओं पर रुक-रुक कर बर्फ़बारी का दौर जारी रहा, जबकि मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में आसमान बादलों से घिरा रहा।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है। राजधानी शिमला में दोपहर बाद घनघोर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ अगले दो दिन राज्य में मौसम खराब रहेगा। कुछ स्थानों में अगले 24 घण्टों के दौरान यानी 30 नवम्बर को अंधड़ व बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पहली दिसम्बर को भी बारिश-बर्फ़बारी होने की आशंका है। दो से पांच दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा।
इस बीच मौसम के तेवरों को देखते हुए पर्यटन नगरी शिमला में बर्फ़ गिरने की संभावना जताई जा रही है। बर्फबारी की आस से पर्यटकों ने यहां उमड़ना शुरू कर दिया है। शिमला में अक्सर दिसम्बर महीने में सीजन की पहली बर्फ़बारी होती है। हालांकि पिछले वर्ष यहां बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को नहीं मिला था।
इस बीच उच्च पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फ़बारी से राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर में 7.6, भुंतर में 8.5, कल्पा में 2.2, धर्मशाला में 10.2, ऊना में 8.3, नाहन में 12.1, पालमपुर में 8.5, सोलन में 6.5, मनाली में 7.1, कांगड़ा में 10.3, मनाली में 7.7, चम्बा में 7.9, डल्हौजी में 7.3,
जुब्बड़हट्टी में 10.6, कुफरी में 5.4, नारकंडा में 4.5, रिकांगपिओ में 5.8, समधो में 1.2 और सराहन में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।