शिमला, 01 जनवरी । प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।
राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी राज्यपाल को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि शासन ने बीती देर रात प्रबोध सक्सेना को हिमाचल का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के आईएएस हैं। वह अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। प्रबोध सक्सेना ने आरडी धीमान की जगह ली है, जो एक दिन पहले सेवानिवृत हुए हैं।