विकसित भारत संकल्प यात्रा 130 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा: राजीव बिंदल

शिमला, 30 नवंबर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। संकल्प यात्रा 130 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है।
बिंदल ने गुरूवार को कहा कि मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस दौरान 11 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए, 3.50 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए, लगभग 22 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना चलाई गई।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में 9 करोड़ किसानों के खाते में 6000 रू0 प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके, 47 करोड़ गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए जिन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहयोग राशियां डी0बी0टी0 (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बिना भ्रष्टाचार के इन तक पहुंचाई गई, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख रू0 तक का ईलाज मुफ्त में दिया गया, 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज तीन साल से निःशुल्क दिया जा रहा है और अगले 5 साल और दिया जाएगा। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ।
राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ साल आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के हैं जिसमें जी0डी0पी0 लगातार स्थिरता के साथ बढ़ी। भारत आर्थिक पायदान पर कांग्रेस सरकार के दौरान 11वें पायदान पर था जिसे 5वें पायदान पर लाया गया और अब चौथे पायदान पर पहुंचाने की तैयारी हो रही है। निर्यात में भारत तेजी से आगे बढ़ा। अनाजों के, दालों के, दूध के, मछली के उत्पादन में भारत ने बहुत बड़ी तरक्की की और आने वाले 5 साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश, दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *