हिमाचल में सीजन की सबसे सर्द रात, शून्य से सात डिग्री नीचे पारा

शिमला, 03 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में खुशगवार मौसम के बीच कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। राज्य के जनजातीय इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है और आलम यह है कि न्यूनतम पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार की रात यहां सीजन की सबसे सर्द रात रही। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में पारे के माइनस में पहुंचने से नाले व झरने समेत प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं।

राज्य के अन्य स्थानों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। समधो में न्यूनतम तापमान -3.1 डिग्री, कल्पा में -0.4 डिग्री, शिमला में 6.2 डिग्री, सुंदरनगर में 4.4 डिग्री, भुंतर व मनाली में 2.1 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, ऊना में 6.2 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 4.6 डिग्री, कांगड़ा में 8 डिग्री, मंडी में 5.1 डिग्री, चम्बा में 5.9 डिग्री, डल्हौजी में 7.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.4 डिग्री, कुफरी में 5.3 डिग्री, नारकंडा में 3.5 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.3 डिग्री और सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इस बीच राज्य के तमाम इलाकों में रविवार सुबह से धूप खिली है। राजधानी शिमला में खुशगवार मौसम का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में आगामी सप्ताह मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने 10 दिसम्बर तक राज्य में बारिश-बर्फ़बारी की संभावना से इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *