मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला सड़क हादसे पर जताया शोक

शिमला, 04 दिसम्बर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार की सुबह शिमला जिले के सुन्नी उपमंडल के कुधारघाट में एक सड़क हादसे में अमूल्य मानव जीवन की क्षति पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस सड़क हादसे में 06 लोगों की मृत्यु और 06 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

सभी मृतक जम्मू-कश्मीर के कुलग्राम जिला के रहने वाले थे। इनमें पांच मृतक एक ही गांव बलतेगी के मूल निवासी थे।

पिकअप सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि तीन की अस्पताल में मृत्यु हुई।  राज्य मुख्यालय शिमला से हादसा स्थल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी लोग कश्मीरी मूल के श्रमिक हैं। ये सुन्नी से मंडी की तरफ जा रहे थे कि सुबह सात बजे के करीब इनकी पिकअप खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों की शिनाख्त फरीद पुत्र गुला निवासी बतलेगी, गुलाम हसन पुत्र जलालदीन निवासी बतलेगी, शम्मीर पुत्र बशीर अहमद निवासी बतलेगी, तालिब पुत्र शाफी निवासी करथाल, मुस्ताक पुत्र गुलाम निवासी बतलेगी औऱ गुलज़ार पुत्र बशीर निवासी बतलेगी के रूप में हुई है।
घायलों में शिमला के बसंतपुर निवासी रणजीत सिंह, मंडी के सुंदरनगर निवासी अजय ठाकुर, उतराखण्ड के विकासनगर निवासी आकाश कुमार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी असलम, कुलग्राम निवासी तालिब हुसैन और मंसूर अहमद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *