मनाली और केलांग समेत चार शहरों का माइनस में पारा, 11 दिसम्बर तक नहीं गिरेगी बर्फ

शिमला, 05 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस में चला गया है। वहीं कुछ स्थानों पर शून्य के करीब बना हुआ है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में तो सर्दी का प्रकोप इतना है कि यहां झरने, नाले और अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी जमा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की रात राज्य के चार शहरों का पारा माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -7.3 डिग्री।सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा समधो में -2.8 डिग्री और कल्पा में -1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में पहली बार इस सीजन में पारा माइनस में पहुंचा। मनाली में न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें, तो नारकंडा में 0.4, रिकांगपिओ में 0.9, सियोबाग में 1 8, शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6, सुंदरनगर में 4.7, भुंतर में 2.1, धर्मशाला में 8.2, ऊना में 6.4, नाहन में 10.1, पालमपुर में 5.2, सोलन में 5.5, कांगड़ा में 7, मंडी में 4.4, डल्हौजी में 6, चम्बा में 6.1, कुफरी में 2.5, बरठीं में 7.7, देहरा गोपीपुर में 10 और पांवटा साहिब में 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इस बीच राजधानी शिमला सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है। पिछले कल राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई थी। काहू में 19, कंडाघाट में 16, नैनादेवी में 14 और शिलारू में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले छह दिन राज्य में बारिश-बर्फ़बारी की संभावना से इंकार किया है। 11 दिसम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *