शिमला, 08 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी की है। इस वजह से राज्य में डीजल महंगा हो गया है। डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए किया गया है। अब राज्य में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए। नई अधिसूचना के तहत डीजल लगभग 03 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ है।
वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से शनिवार देर रात को नई अधिसूचना जारी की गई है और डीजल के नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए। अब जाे डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपए के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजधानी शिमला में डीजल की नई कीमत की बात करें, तो यहां डीजल 83.16 रुपए प्रति लीटर से अब 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गया।
कैबिनेट विस्तार से पहले दिया मंहगाई का झटका
सुक्खू सरकार ने वैट में बढ़ोतरी कर मंहगे डीजल का झटका कैबिनट विस्तार से पहले दिया है। आज रविवार को सुक्खू सरकार में 07 मंत्रियों और छह मुख्य संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट में बढ़ोतरी को अधिसूचित कर दिया था। माना जा रहा है कि राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश 75 हज़ार करोड़ के कर्ज में डूबा है। राज्य की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर चुनाव के समय घोषित गारंटियों को पूरा करने का दवाब है। इनमें कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना देने का बड़ा वायदा है। इसके अलावा 300 यूनिट मासिक मुफ्त बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने जैसी गारंटियां शामिल हैं।