शिमला, 13 दिसंबर। हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी पंकज राय पीजीआई चंडीगढ़ में डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) के पद पर सेवाएं देंगे। उनकी यह नियुक्ति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर हुई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें बुधवार को रिलीव दिया है। वर्तमान में वह विशेष सचिव (शिक्षा) के पद पर तैनात थे।
प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। हाल ही में हिमाचल कैडर के आईएएस ललित जैन और आर मिलिंद भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। ललित जैन की हरियाणा में निदेशक जनसंख्या संचालन और आर मिलिंद की केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय में बतौर उपसचिव तैनाती हुई है।