शिमला, 15 दिसम्बर। राजधानी शिमला स्थित ऐतिहासिक स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग के शौकीनों को और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। विंटर सीजन में हर साल 10 दिसंबर के आसपास स्केटिंग शुरू हो जाती थी हालांकि खराब मौसम के चलते इस बार स्केटिंग में थोड़ा विलंब हुआ है। आइस स्केटिंग क्लब प्रशासन की ओर से कहा गया कि मौसम का साथ रहा तो एक से दो दिनों में आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल शुरू हो जाएंगे.
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के सचिव रजत मल्होत्रा ने बताया कि हर साल 10 दिसंबर के आसपास शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल्स शुरू हो जाते थे। लेकिन यह रिंक पूरी तरह से मौसम पर निर्भर है. ऐसे में खराब होने की वजह से ट्रायल नहीं हो पाया। ऐसे में आने वाले एक से दो दिनों में ट्रायल शुरू होंगे।
उन्होंने कहा कि यहां प्रमुख रुप से लेजर स्केटिंग कराई जाती है। मगर इसके अलावा फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग और आइस हॉकी भी यहां करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि यहां 4 वर्ष की आयु के ऊपर के बच्चे आना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां से अब तक आई हॉकी में राष्ट्र स्तर पर बच्चे राज्य का प्रतिनिधि कर चुके हैं तो वहीं आइस हॉकी में दो बच्चे नेशनल स्तर पर जा चुके हैं।
रजत मल्होत्रा ने बताया कि लंबे समय से इस क्लब की मांग आर्टिफिशियल रिंक बनाने की है ताकि यहां जो वेदर स्टेटिंग कराई जा सके। उन्होंने कहा हालांकि इस बार उनका प्रपोज टेंडर प्रक्रिया तक पहुंच गया है ऐसे में उन्हें जल्द उम्मीद है कि जल्दी ही इस पर काम होगा और शिमला आइस स्केटिंग क्लब को भी आर्टिफिशियल रिंक मिल सकेगा।