शिमला, 16 दिसम्बर। पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ना शुरू हो गया है। 15 दिसंबर से शहर में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। 25 दिसंबर से शहर में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी का ही रुख करते हैं। इसके लिए शिमला पुलिस ने भी व्यापक योजना तैयार की है। टूरिस्ट सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा जिला शिमला को भी पांच सेक्टर में बांटने का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। शहर में आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
शिमला शहर में फिलहाल चार हजार से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान बंद रहने वाले स्कूलों के ग्राउंड को भी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए भी शिमला पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है।
संजीव गांधी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरा के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल करेगी। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि गाड़ियों को एंट्री पॉइंट पर ही उन्हें आईडेंटिफाई किया जाएगा। गाड़ियों के गंतव्य स्थल के मुताबिक उन्हें सेगरीगेट करने की योजना है। पुलिस ऐसी गाड़ियों को भी आईडेंटिफाई करेगी, जो शिमला कुफरी और नारकंडा जाना चाहते हैं। उन्हें शिमला शहर की बजाय वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा। इसके अलावा पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों की सख्ती के साथ चेकिंग भी करेगी।