शिमला, 17 दिसम्बर। राजधानी शिमला में आइस स्केटिंग के शौकीनों का इंतज़ार खत्म हो गया है। यहां के लक्कड़ बाजार में स्थित स्केटिंग रिंक में रविवार सुबह ट्रायल हुआ, जो सफल रहा है। इसके बाद रिंक में सोमवार से स्केटिंग सत्र शुरू हो जाएंगे। अभी फिलहाल सुबह के सत्र में ही स्केटिंग होगी।
आइस स्केटिंग क्लब के सचिव रजत मल्होत्रा ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है। सोमवार से स्केटिंग के रेगुलर सेशन शुरू हो जाएंगेजो सुबह आठ से दस बजे तक होंगे। अभी स्केटिंग सुबह के समय ही होगी। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सोमवार से स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि हर साल 10 दिसंबर के आसपास शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल्स शुरू हो जाते थे। लेकिन यह रिंक पूरी तरह से मौसम पर निर्भर है। ऐसे में खराब होने की वजह से ट्रायल देरी से हो पाए।
बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। इस रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था। तब से लेकर हर साल यहां पर सर्दियों में प्राकृतिक रूप से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है।