शिमला, 17 दिसम्बर। विंटर सीजन में ठंड बढ़ने पर राजधानी शिमला में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। शहर में किसी ने किसी वार्ड में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर उन घरों को निशाना बना रहे हैं, जहां लोग सर्दियों में घर को सूना छोड़कर चले जाते हैं। इनमें पाश कालोनियां भी शामिल हैं। पुलिस अभी तक चोरों को काबू नहीं कर पाई है।
बीते दो दिन शहर में चोरी की दो घटनाओं ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं। दोनों जगह चोर डेढ़ लाख से अधिक कैश चुरा ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को चोरों ने उपनगर संजोली के समिट्री में एक रिहायशी घर का ताला तोड़कर 70 हज़ार की नकदी पर हाथ साफ किया। समिट्री के राम कॉटेज निवासी हरदयाल ने इस सम्बंध में थाना ढली में मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले बीते शुक्रवार को चोरों ने ढली थाने के तहत छराबड़ा में एक दुकान को निशाना बनाया था। यहां ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसे और सीसीटीवी कैमरों को बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक अतुल सूद के मुताबिक लॉकर से 95 हज़ार के करीब नकदी गायब है।
दोनों वारदातों को लेकर ढली पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि चोरी के मामलों की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।