विधानसभा परिसर में कांग्रेस और भाजपा विधायकों की आमने-सामने नारेबाजी

धर्मशाला, 22 दिसम्बर। हिमाचल विधानसभा के धर्मशाला के तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच काफी तल्खी देखी गई। विपक्षी भाजपा विधायकों ने जहां बेरोजगारी और नौकरियों के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया तो वहीं इसके पलटवार में कांग्रेस के विधायकों ने भी भाजपा के अन्य राज्यों में किये गए चुनावी वायदों के बैनर उठाते हुए प्रदर्शन किया। दोनों पक्षों द्वारा आमने-सामने किये गए इस विरोध प्रदर्शन से कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण भी हुआ और विधायक आपस में धक्कामुक्की करते हुए भी नज़र आए। इस दौरान भाजपा विधायकों ने डिग्रियां जलाकर बेरोजगारी के मसले पर अपना आक्रोश जाहिर किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा किया था लेकिन पिछले एक साल से भर्तियां लटकी हुई है। बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं और उन्हें डिग्रियों को जलाने की नौबत आ गई है। 

जयराम ने कहा कि सरकार से खाली पदों को भरने की लगातार मांग की जा रही  हैं, लेकिन वो इस पर कतई भी गंभीर नहीं है। सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से चुनाव से पहले पांच साल में पांच लाख नौकरियां और एक लाख युवाओं को एक साल में नौकरी देने की गारंटी दी गई थी। प्रदेश में 10 लाख से अधिक बेरोजगार हैं जो नौकरी की आस लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार उनको नौकरी देने के बजाय अपने चहेतों को सलाहकार, ओएसडी जैसे पदों से नवाज रही है तथा बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है। विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और एक-एक कर सभी गारंटी को सरकार को याद दिलाया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी कांग्रेस के विधायकों ने आज आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने, सिलेंडर के बढ़ते दामों और 15 लाख देने के वादों को लेकर भाजपा पर जवाबी हमला बोला और कहा कि प्रदेश के भाजपा विधायक नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा केंद्र से हिमाचल को मदद दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। मोदी सरकार ने 2014 में काले धन की वापसी पर 15-15 लाख देने का दावा किया था जो अभी तक किसी को नहीं मिला है। विपक्षी दल भाजपा मुद्दाविहीन होने के कारण बिना तथ्य मुद्दों को उठा रहा है। कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल में बेहतरीन कार्य किए हैं और सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *