शिमला, 11 जनवरी। राज्य सरकार ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत तीन विभागों के साथ अटैच किया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके मुताबिक संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है।
बता दें कि संजय अवस्थी सोलन जिला के अर्की हल्के से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं राज्य सरकार ने बीते 08 जनवरी को संजय अवस्थी समेत छह संसदीय सचिव नियुक्त किये थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन्हें शपथ दिलाई थी।