शिमला, 30 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में इस बार भी टूरिस्टों की व्हाइट न्यू ईयर मनाने की हसरत पूरी नहीं होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में नए साल का आगाज बारिश-बर्फबारी से नहीं होगा। प्रदेश में 01 से 05 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की संभावना है। ऐसे में टूरिस्टों को अपने पसंदीदा हिल्स स्टेशनों शिमला और मनाली में नए साल पर बर्फ़बारी का दीदार नहीं होगा। हालांकि 31 दिसम्बर को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
शिमला, कुल्लू, मनाली, डल्हौजी और मैक्लोडगंज में बर्फबारी की चाह में पर्यटकों का उमड़ना जारी है। इन स्थलों में पर्यटक सीजन की पहली बर्फ़बारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक दिन में धूप खिलने से ठंड का ज्यादा असर नहीं है। हालांकि लोगों को रात के समय कड़ाके की ठंड से दो चार होना पड़ रहा है।
प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। यहां पर कुकुमसेरी का तापमान -9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा समधो का -2 डिग्री, भुंतर का 0.3 डिग्री, सियोबाग व मंडी का 0.5 डिग्री, सुंदरनगर का 0.8 डिग्री, केलांग का 1 डिग्री,सराहन का 2 डिग्री, सोलन का 2.6 डिग्री, ऊना का 3.2 डिग्री, नारकंडा व रिकांगपिओ का 3.5 डिग्री, चम्बा का 3.7 डिग्री, बरठीं का 3.9 डिग्री और शिमला का 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मानसून सीजन के दौरान आपदा के दंश झेल चुके हिमाचल प्रदेश के किसान-बागवान विंटर सीजन में मौसम की बेरुखी से परेशान हैं। सूखे के कारण अगले साल के सेब सीजन पर संकट मंडरा रहा है। ड्राई स्पैल के कारण न सिर्फ बागवानी फसलों पर संकट उत्पन्न हो गया है बल्कि मैदानी इलाकों में उगने वाली पारंपरिक व नकदी फसलों पर भी असर पड़ रहा है।
दरअसल राज्य में दिसम्बर महीने में सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में सुखा रहा है। इस वर्ष दिसंबर में अभी तक महज 5.8 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। किन्नौर से सबसे कम 99, सिरमौर में 94, हमीरपुर में 86 और शिमला में 76 फीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 32, चंबा में 69, कांगड़ा में 74, कुल्लू में 83, लाहौल-स्पीति में 79, मंडी में 81, सोलन में 74, ऊना में 52 फीसदी बारिश हुई।
शिमला और मनाली में उमड़ा सैलानियों के सैलाब
विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए तेज़ी से सैलानियों की आवाजाही बढ़ रही है। रोजाना बड़ी तादाद में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला में बीते 11 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो प्रवेश द्वार शोघी बैरियर से 1 लाख 70 हजार गाड़ियां शहर में दाखिल हुई हैं। इनमें बड़ी संख्या पर्यटकों की गाड़ियों की हैं। क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे और होटलों की ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी पहुंच गई थी। शनिवार को वीक एंड पर शिमला के होटलों की ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी रही। नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर रविवार को ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी होने का अनुमान है। एक अनुमान के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला और मनाली में दो लाख से अधिक पर्यटक उमड़ सकते हैं।