अयोध्या, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने अयोध्या को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
देश में 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनाए- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को एक बार फिर देश के मानचित्र पर गौरव के साथ स्थापित करेंगे। आज का भारत अपने तीर्थ स्थलों को सुंदर बना रहा है और डिजिटल तकनीक की दुनिया में भी डूबा हुआ है।