रामपुर में खाई में गिरी कार, तीन मरे

शिमला, 01 जनवरी। अप्पर शिमला के रामपुर उपमंडल में एक कार (एचपी 27ए-0620) के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने घटनास्थल पर दम तोडा, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसा रविवार शाम तकलेच पुलिस चौकी अंतर्गत खनोटू के पास हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कार सवार दो लोग मौके पर मृत पाए गए। इनकी पहचान 52 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र फियान दास निवासी खनोटू तहसील रामपुर और 32 वर्षीय महावीर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी सलुनी जिला चंबा के रूप में हुई है। कार चालक योगदत पुत्र ब्रहमानंद निवासी चंबा ने अस्पताल में दम तोड़ा। वह 37 साल का था। हादसे में घायल ओमकार अस्पताल में उपचाराधीन है।
रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *