सोलन और शिमला में 5 जनवरी को गरजेंगे जेपी नड्डा 

शिमला, 01 जनवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा सोलन और शिमला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोमवार को बताया कि तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचण्ड जीत को लेकर इन जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के लोग सोलन व शिमला में जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करेंगे। प्रातः 9ः00 बजे सोलन मॉल रोड़ पर जेपी नड्डा का रोड़ शो एवं अभिनंदन समारोह होगा और दोपहर 1ः00 बजे होटल पीटरहॉफ शिमला में अभिनंदन समारोह होगा। सांय काल 6ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कोर ग्रुप की बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

राजीव बिन्दल ने कहा कि तीन बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने देश का संपूर्ण माहौल भाजपामय कर दिया है और नरेन्द्र मोदी देश के अभिजीत नेता के रूप में उभरे हैं।

बिन्दल ने कहा कि 2024 का वर्ष एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वर्ष शुरू हुआ है और मोदी जी व भाजपा के साथ ही देश की तरक्की सुनिश्चित होनी है। नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का काम शुरू किया है और हम सब लोगों को मिलकर उसे पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *