कोहरा जमने से पलटी पिकअप, ड्राइवर घायल

शिमला, 03 जनवरी। राजधानी में छोटा शिमला के बीएम मोटर के पास बुधवार सुबह कोहरा जमने के चलते सब्जियाें से लदी पिकअप पलट गई। इसमें ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत ये रही कि इसमें कोई और सवार नहीं था। हालांकि, इसमें लदी गई फल और सब्जियां खराब हाे गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे एक पिकअप कसुम्पटी की ओर सप्लाई लेकर जा रहा था। इसी बीच बीएम मोटर के पास जमे कोहरे में ये स्किड हो गई। ड्राइवर ने पिकअप को कंट्रोल करने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाई, पिकअप पलट गई। यहां आसपास खड़े लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर आईजीएमसी ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर काे छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि इन दिनों सुबह और शाम को सड़कों पर कोहरा जम रहा है। जिससे वाहनों के स्किड हाेने का खतरा बना हुआ है। शिमला पुलिस ने वाहन ड्राइवरों को सलाह दी है कि वे गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *