हिमाचल के पांच शहरों का माइनस में पारा, 10 जनवरी को बर्फ़बारी की संभावना

शिमला, 07 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों में न्यूनतम शून्य से नीचे रिकार्ड किया गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। 

मौसम विभाग ने 10 जनवरी को प्रदेश के मैदानी भागों में वर्षा और पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई है। पहाड़ों की रानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में सैलानी सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को चार जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और मंडी के पांच शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया।  लाहौल-स्पीति जिला का समधो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। किन्नौर के कल्पा में -2 डिग्री, कुल्लू के भुंतर में -0.5 डिग्री, मंडी में -0.4 डिग्री और सुंदरनगर में -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा रिकांगपिओ में 0.4, नारकंडा में 1.1, ऊना में 1.8, सोलन व सराहन में 2-2 डिग्री, चम्बा में 2.5, भरमौर में 2.9, पालमपुर व कुफरी में 3-3 डिग्री, डल्हौजी में 5.1, धर्मशाला में 5.2, शिमला में 5.3, जुब्बड़हट्टी में 6.2, नाहन में 6.5, देहरा गोपीपुर में 7, धौलाकुंआ में 7.3 और पांवटा साहिब में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

राजधानी शिमला में जहां दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं मैदानी भागों में सुबह शाम कोहरा छा रहा है जिस वजह से हर जगह लोग परेशान हैं। बिलासपुर में तो दोपहर एक बजे तक लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आठ व नौ जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 10 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दिन मैदानी भागों में गरज के साथ वर्षा और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। 11 से 13 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *