शिमला, 20 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है। राज्य के पांच शहरों का न्यूनतम तापमान जहां माइनस में पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है। विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में लोगों को दिन के समय भी जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 26 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह समधो में -6.5 डिग्री, कल्पा में -3.4 डिग्री और मनाली में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों में भी पारा शून्य के करीब बना हुआ है। इनमें भंतर में 0.2 डिग्री, सुंदरनगर में 0.3 डिग्री, मंडी में 0.9 डिग्री, नारकंडा में 0.1 डिग्री, सियोबाग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इसके अलावा शिमला में 3 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उना में 5, नाहन में 7.5, पालमपुर में 2.5 डिग्री, सोलन में 1.3 डिग्री, डल्हौजी में 2.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 5 डिग्री, कुफरी में 1.6 डिग्री, धौलाकूआं मंें 9.6 डिग्री, बरठीं में 4.8 डिग्री, पांवटा साहिब में 6 डिग्री, सराहन में 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
वहीं अधिकतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 12 डिग्री, सुंदरनगर में 18.3 डिग्री, भुंतर में 17.6 डिग्री, कल्पा में 8.9 डिग्री, धर्मशाला में 17 डिग्री, उना में 13.5 डिग्री, नाहन में 12.4 डिग्री, केलांग में 4.7 डिग्री, सोलन में 18.5 डिग्री, मनाली में 11.5 डिग्री, कांगड़ा में 13.5 डिग्री, मंडी में 18.2 डिग्री, चंबा में 16.9 डिग्री, डल्हौजी में 17.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14.2 डिग्री, कुफरी में 7.6 डिग्री, नारकंडा में 7.5 डिग्री और भरमौर में 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी भागों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि राज्य में 26 जनवरी तक मौसम शूष्क रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना नहीं है।