चौपाल के देहा में खाई में गिरी कार, दादा-पोती की मौत

शिमला, 25 जनवरी। अप्पर शिमला के चौेपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा इलाके में एक कार एचपी 09बी-2224 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में एक परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे में दादा व उनकी तीन साल की पोती की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हैं। यह दुर्घटना गुरूवार दोपहर बाद मेहा-धांडी सड़क पर ग्राम पंचायत धार तरपुणु में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों में 55 वर्षीय ओम प्रकाश और उनकी तीन वर्षीय पोती अदिती शामिल हैं। जबकि अजय (35) पुत्र ओम प्रकाश और रीता (30) पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और इन्हें आईजीएमसी रैफर किया गया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार ठियोग तहसील के चनैर इलाके का निवासी है।

डीएसपी ठियोग सिद्वार्थ शर्मा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *