शिमला, 16 जनवरी। ऊना और शिमला के जिला लोक संपर्क अधिकारी (DPRO) रहे युवा अधिकारी अरुण पटियाल की नियुक्ति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रेस सचिव के रूप में हुई है। वह राजेश शर्मा की जगह लेंगे। राजेश शर्मा को निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में लगाया गया है। इस सम्बंध में सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।
मुख्यमंत्री के नवनियुक्त प्रेस सचिव अरुण पटियाल शिमला के जिला लोक संपर्क अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह 03 वर्ष तक ऊना के जिला लोक संपर्क अधिकारी रहे थे। मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अरुण पटियाल मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं।
बतौर जिला लोक संपर्क अधिकारी अरुण पटियाल के काम को काफी सराहा गया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। सरकारी सेवा में आने से पहले अरुण पटियाल ने कई वर्षों तक पत्रकारिता में भी अपना झंडा गाढ़ा है। वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में पत्रकार रहे हैं।
अरुण पटियाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह एलएलबी भी हैं। उनके बड़े भाई वरुण पटियाल एचपीएस अधिकारी हैं और प्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं।