हिमाचल में बदले दो आईपीएस, मोहित चावला को डीआईजी साइबर क्राइम और इल्मा अफरोज बद्दी की एसपी का जिम्मा

शिमला, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस अधिकारी अधिकारी बदले हैं, जबकि बिना पद के चल रहे चार आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी है। तबदील किए गए अधिकारियों में मोहित चावला और इल्मा अफरोज शामिल हैं। हाल ही में डीआईजी पदोन्नत हुए मोहित चावला को डीआईजी साइबर क्राइम शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। 
उनकी जगह 2018 बैच की इल्मा अफरोज को एसपी बद्दी लगाया गया है। इससे पहले इल्मा अफरोज शिमला में एसपी एसडीआरएफ थीं।

तैनाती का इंतज़ार कर रहे 2020 बैच के आईपीएस सचिन हिरेमथ को एसडीपीओ बड़सर, 2020 बैच के तिरुमलाराजु एसडी वर्मा को एसडीपीओ रामपुर, 2020 बैच की शिवानी मेहला को एएसपी चम्बा और 2021 बैच की अदिति सिंह को एसडीपीओ पांवटा साहिब लगाया गया है। वहीं सरकार ने एचपीएस अधिकारियों लाल मन, बिनोद कुमार-2 और महेंद्र ठाकुर को तत्काल पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इनकी तैनाती के आदेश अलग से किये जाएंगे। दरअसल लाल मन को एसडीपीओ बड़सर, बिनोद कुमार-2 को एएसपी चम्बा और महेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पांवटा साहिब से बदला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *