कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

शिमला, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी के लिए अहिंसा एवम शांतिप्रिय तरीकों के माध्यम से पूरे भारत मे कोने कोने तक स्वतन्त्रता आंदोलन चलाए और अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश की जनता को एकजुट कर भारत को विदेशी ताकतों के चंगुल से आज़ाद करवाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व गाँधी जी के बताए अहिंसा के मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी का पूरा जीवन देश की एकता व अखंडता के लिए समर्पित रहा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि ब्रिटिश अत्याचारों के खिलाफ हिंसात्मक जवाब देना गलत होगा। इसलिए बापू ने ब्रिटिश राज के खिलाफ अहिंसात्मक प्रदर्शन पूरे देश में शुरू किए और देश को ब्रिटिश राज से स्वतंत्र कराने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1948 में राष्ट्रविरोधी ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि अहिंसा और शान्ति के मार्ग पर चल कर हमें आगे बढ़ना चाहिए यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *