धर्मशाला, 03 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने प्रदेश सरकार पर केंद्र द्वारा आपदा राहत के भेजे गए पैसे में भ्रष्टाचार का आरोप जड़ा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर केंद्र ने 1087 करोड़ की धनराशि जारी की जिसमें भी कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार कर अपने लोगों को रेवडियां बांटी।
शनिवार को धर्मशाला दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे नड्डा के लिए जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह रखा गया था।
कांग्रेस पर बरसते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में इतना अंतर है कि कांग्रेस को स्कैन के नाम से जाना जाता है जबकि भाजपा को सक्सेस के नाम से जाना जा रहा है आज विश्व में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की हर बात को सजगता के साथ सुना जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से भारत आज ब्रिटेन को प्रचार करदुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपने को स्थापित कर चुका है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले तीन सालों में देश की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के पायदान पर पहुंचा देंगे केंद्र की ओर से प्रदेश को आपदा में दी गई सहायता को गिनाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल को 1782 करोड़ रुपए की राहत राशि आपदा के दौरान दी है लेकिन हिमाचल कांग्रेस ने उसमें भी भ्रष्टाचार किया घोटाला किया और केंद्र द्वारा जारी पैसे को अपने कार्यकर्ताओं में बांट दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार बैक गियर सरकार है जिसने प्रदेश में खोले गए करीब 620 सरकारी कार्यों को बंद कर दिया है।